Ad
Ad

अजब गजब : धन सिंह बोले ” गावँ में खोलेगे घास की दुकान। महिलाओं को मिलेगी पैक घास”

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने गांव में घास की दुकान खोलने की बात कही। साथ ही घास काटने वाली महिलाओं को घास पैकेट में देने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत अपने बेतुके बयानों को लेकर हमेशा ट्रोल होते रहते हैं और हंसी का पात्र बनते रहते हैं।

इससे पूर्व भी मंत्री धन सिंह रावत ‘बादलों को ऐप के जरिये आगे पीछे करने’ का बयान देकर ट्रोल हो चुके हैं।

धन सिंह रावत एक बार गाय को लेकर भी बयान दे चुके हैं,जिसमें उन्होंने गायों के सोने के लिए गद्दे लगवाने की बात भी कही थी,जिससे गायों को आराम मिले और वे ज्यादा दूध भी दे सकें। जिसके बाद भी उनकी जमकर किरकिरी हुई थी।

 

एक बार फिर धन सिंह रावत ने श्रीनगर में बेतुका बयान देकर अपनी किरकिरी करा ली और हंसी का पात्र बन गए अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है ।

श्रीनगर में महिलाओं को संबोधित करते हुए धन सिंह कह रहे हैं गांव में जो भी महिलाएं घास काटती हैं, अब सरकार उनको पैक घास देगी, जैसे गैस सिलेंडर और राशन देते हैं। वैसे ही गांवों में घास की दुकान खोली जाएगी।

जब उन्होंने ये बात कही तो उनके सामने बैठी महिलाएं भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।साथ ही मंत्री ने कहा कि सभी को 20 किलो हरा चारा मिलेगा।

ऐसे अजीबोगरीब बयान देकर धन सिंह रावत अपने साथ साथ अपनी पार्टी की भी फजीहत कराते रहते हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!