विगत कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे हरिद्वार शहर भी अछूता नहीं है। temperature 45 डिग्री से ऊपर की ओर अग्रसर है।
ऐसे में धूप से तपती सड़कों और उससे निकलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों को लगातार 6 से 8 घंटे फेस करते हुए पुलिस कर्मियों का यातायात एवं घाटों की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना एक बड़ा चैलेंज होता है।
डीआईजी और एसएसपी हरिद्वार द्वारा भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को संभाल रहे जवानों की परेशानी को समझते हुए नई पहल कर सीधी धूप से बचाव हेतु हैट डिजाइन कराया गया। जिससे ड्यूटी के दौरान जवानों की तेज धूप से बचाव के साथ-साथ ऑखें भी ठीक से खुल पाएं।
पहली खेप में मिली 250 हैट्स को आज मेला कंट्रोल भवन (CCR) स्थित सम्मेलन कक्ष में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान श्रीमान ADG L/O वी. मुरुगेशन व DIG गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में जवानों को पहनाकर ड्यूटी पर रवाना किया।
डीआईजी और एसएसपी हरिद्वार इस नई पहल की उपस्थित सभी जन द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा- “ये वाकई धूप में फायदेमंद है”।