विशाल सक्सेना
दिनेशपुर के द्रोणा कालेज दिनेशपुर के प्रबंधन और प्रिंसिपल पर कालाढूंगी थाने में दो छात्रों की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह कार्यवाही छात्रों के परिजनों की तहरीर पर की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों द्रोणा कालेज दिनेशपुर के छात्रों कि टूर नैनीताल गया था। जहां रास्ते में उन्हें रोककर वापस लौटा दिया गया। जिसपर छात्रों को लेकर स्कूल के शिक्षक कालाढूंगी कार्बेट फाल चले गये थे।
कार्बेट फाल में नहाते समय नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की ढूंवने से मौत हो गयी। इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था। परिजनों ने इस मामले कालाढूंगी पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी।
कालाढूंगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर द्रोणा कालेज के विजय भूषण गर्ग, सुरेन्द्र ग्रोवर, किशोर शर्मा,वह प्रिंसिपल हरप्रीत कौर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। छात्रों की मौत पर प्रबंधन ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था।