अप्रैल माह के दूसरे मंगलवार को *ईद* का अवकाश होने के कारण, बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद कॉन्फ्रेंस हॉल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर विधिवत विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी काउंटर लगाकर बैठे थे ताकि संबंधित विभागों से संबंधित आवेदन पत्र जमा करने में परेशानी ना हो।
विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य के निस्तारण हेतु फरियादी अपने प्रार्थना पत्र संबंधित काउंटर पर जाकर जमा कर रहे थे, जिनमें टिप्पणी लगाकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें कॉन्फ्रेंस हॉल के अंदर बैठे संबंधित विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों के पास भेजा जा रहा था।
उप जिला अधिकारी प्रत्यूष सिंह स्वयं कान्फ्रेस र्हॉल में उपस्थित थे। मौके पर ही कई प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया जिन आवेदन पर स्थलीय निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट लगाने की आवश्यकता थी । उन्हें समयबद्धता के साथ निस्तारण करने की निर्देश दिए गए हैं ।
हर माह के दूसरे व अंतिम मंगलवार को मौके पर ही अधिक से अधिक जन समस्याओं के समाधान हेतु तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है ।