एक्सक्लूसिव वीडियो : राजनितिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का दौर शुरू। फोड़ा सर

नरेंद्र नगर राजकीय इंटर कॉलेज गजा तहसील के अंतर्गत भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल की रैली के दौरान भाजपा के बाहुबली ठेकेदारों वीर सिंह रावत (अध्यक्ष मंडी समिति नरेंद्र नगर) के साले व आदमियों ने गजा से आगे 8 किलोमीटर दावड़ा के समीप जब लक्ष्मी प्रसाद घिंदियाल जो अपने वाहन से आ रहे थे, उन्हें रोककर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।

साथ ही जो लोग लक्ष्मी प्रसाद के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, मुखर हो होकर इस घटना का विरोध कर रहे हैं, उन्हें फोन करके धमकाया जा रहा है और उन्हें चुप रहने और देख लेंगे इस तरह की धमकी दी जा रही है।

देखें वीडियो :

प्रचंड बहुमत के घमंड में चूर भाजपा का यह एक नया चेहरा है जिसमें भाजपा के नुमाइंदे लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं आखिर इस मामले में आगे क्या सैयां लिया जाता है यह देखने वाली बात होगी।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts