आई०टी०एम० द्वारा एक बिल्कुल नया प्रयोग सामने आया है ‘नीव’ थियेटर एंड एजुकेजन। इस नए और अद्भुद प्रयास को आई०डी०एम० पिछले 10 वर्षों से लगातार कर रहा है। इस पूरे विचार के पीछे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है।
आई.टी.एम० के चेयरमैन नीशांत थपलियाल ने बताया कि यह कार्य प्रसिद्ध रंगकर्मी व जाने माने लोक लेखक डॉ० अतुल शर्मा के निर्देशन व प्रशिक्षण में चल रहा है।
उन्होने बताया कि जितने विषय आई०टी०एम० में चल रहे है,उन सबको थियेटर के माध्यम से पढ़ाया जाता है। जैसे बी०सी०ए०, बी०एस०सी०,आई०टी०,एम०एस०सी०आई०टी०, बी०ए०, मास. कॉम०, बी०एस०सी०एनिमेशन, बीकॉम० बी०बी०ए० जैसे कोर्सों के विषयों पर एक थिएटर कार्यशाला के तहत विमर्श किया गया। जैसे एनिमेशन को लेकर जो पटकथा तैयार की गई, उसमें स्कैच और सक्रिप्ट लेखन पर नाटक तैयार हुआ।
ऐसे ही लाईवरी साईस में लाईब्रेरी साईस के जनक रंगनाथन के पांच लो पर आधारित नाटक कराया गया। मास कॉम0 में फीचर’ विषय को सीखने का विषय बनाया गया। जिसके अन्तर्गत उत्तराखंड आंदोलन को एक टीचर नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया साथ ही मैनेजमेंट के पांच एम को विषय बनाते हुए केदार आपदा और उसके बाद पुनः निर्माण के प्रबंधन को थियेटर वर्कशॉप ने एक नाटक के रूप में प्रस्तुत किया।
आई०टी०एम० के छात्र-छात्राओं ने एक और विषयों को थियेटर के माध्यम से आसानी से समझा।वही दूसरी और रंगमच के अभ्यासो द्वारा आत्मविश्वास, एकाग्रता स्पष्ट संवाद, कल्पनाशीलता को भी अपने जीवन में उत्तारने का प्रयास किया।
छात्र-छात्राओं में आए परिवर्तन को सामुहिक रूप से दिशा दिखाने के लिए एक अलग विचार की शुरुआत की गई, जिसका नाम रखा गया नीव। नीव’ का अर्थ “न्यू एरा एजुकेशन वैलयूज” इसमें आज की पीढ़ी की जरूरतों को आज की शिक्षा और वर्तमान मूल्यों को बनाए रखते हुए विस्तृत सोच देना, उनके साथ खड़े होकर नए रास्तो का अन्वेशन करना होगा। नई पीडी के साथ खड़े होकर रास्ते तलाश करना और उनकी प्रतीभा को तराशना इसके मूल तत्वों में से एक है।
पिछले 10 वर्षों से चल रहे इन प्रयासों को किसी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल न होने के बावजूद आईण्टी०एम० ने जारी रखा। सौभाग्य है कि अब नई शिक्षा नीति के तहत लाईफ स्किल एड पर्सनलिटी डेवलपमेंट एक्ट्रा करीकुलर एक्टीवीटीज, क्लबस एवं एन०एस०डी०सी० जैसे कोर्स शामिल हुए है। स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से आई०टी०एम० निरंतर कार्य कर रहा है ।