इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यूँ तो पहाड़ो में विकास के नाम पर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने की खबरे लगातार सोशल मीडिया की सुर्खी बने रहते हैं।
आज हम आपको NH534 पर हो रहे थ्यगलाकरण व पुस्ताकरण के बारे में आपको बता रहे हैं। सतपुली से मात्र दो किलोमीटर पर जहाँ पुस्ते जरूरत पहले भी नहीं थी वहां पर पुस्ता लगवाया जा रहा है। वही गुमखाल से सतपुली के बीच सड़क पर पेच भरने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जमीन में नमी पर ही पेच भरे जा रहे हैं जो आराम से उखड़ जा रहे हैं ।
दूसरी तरफ आपको हम NH द्वारा कराए जा रहे टल्ला करण को दिखा रहे हैं, ये लोग कुछ खड्डे बन्द कर रहे हैं और उसके सामने बड़े खड्डे छोड़ दें रहे हैं ।
आपको बता दें कि विगत दिनों में NH534 पर दुगड्डा से लेकर सतपुली तक चौड़ीकरण के लिए 200 करोड़ तक की वित्तीय स्वीकीर्ति हो चुकी है ।
तो अब क्यो जनता के पैसों की छरवली खेली जा रही है।
इस सम्बन्ध में हमारे द्वारा NH के एक्सन महोदय से बात की गई तो उनका कहना था कि ये पुराना बजट है इसलिये कार्य कराया जा रहा है , तो साहब जब सड़क चौड़ीकरण की स्वीकीर्ति आ चुकी है तो क्यो जनता के टैक्स के पैसों को ठिकाने लगाया जा रहा है।