इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
लैंसडाउन :
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दावेदार बौखला रहे हैं। आज एक आरोप कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मनरेगा मनोज दास निवासी सिसलडी लैंसडाउन ने अपनी ही विधानसभा की दावेदार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस सचिव ज्योति रौतेला पर लगाया है।
मनोज दास ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर ज्योति रौतेला से बढ़िया रंजना रावत लिखा गया था, जिस पर ज्योति रौतेला द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज किया गया व उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई,जिससे उनका मन अत्यंत दुखी हैं।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ज्योति रौतेला दूसरे प्रदेश की बहू है यदि उनको लैंसडाउन से कांग्रेस टिकट देती है तो वे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे और स्वयं निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि मनोज दास पहले जिला पंचायत चुनाव ज़हरी सीट से लड़ चुके हैं व दूसरे नम्बर रहे ,क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ रखते हैं यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस को काफी वोटो का नुकसान पहुंचा सकते हैं।
देखें मनोज दास जी ने क्या लिखा
सेवा में
मान.देवेन्द्र यादव ज़ी
प्रभारी उत्तराखण्ड कॉंग्रेस
विषय- कॉंग्रेस पार्टी से इस्तीफा और निर्दलीय चुनाव लड़ने बाबत
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैने श्रीमती रंजना रावत (प्रदेश महामंत्री महिला कॉंग्रेस) को लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की पैरवी फ़ेसबुक पर मात्र यह लिखकर की कि “ज्योति रौतेला से बढिया रंजना रावत”। जब ये ज्योति रौतेला द्वारा पढ़ा गया तो मुझे कॉल करके गाली गलौच और अन्य प्रकार का अभद्र व्यवहार किया गया । मुझे झूठे केस में रिपोर्ट करवाकर फंसाने की धमकियाँ दी गई । मुझे ऐसी ऐसी बातें बोली गई जिससे मुझे अनुसूचित जाति का व्यक्ति होने पर भी शर्मिन्दगी महसूस होने लगी ।
ज्योति रौतेला के इस व्यवहार से मै अत्यन्त दुःखी और कुंठित हो गया हूँ ।जिस व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को सिर्फ़ नीच ही समझना हो उसके लिये हम काम नहीं कर सकते ।
यदि पार्टी द्वारा ज्योति रौतेला (दूसरे राज्य की बहू) को लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाता है तो मै पार्टी के सभी धारित पदों से त्यागपत्र देकर खुद निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा,जिसके लिये सिर्फ़ ज्योति ही जिम्मेदार होंगी ।