स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में आज महिला अधिवक्ताओं के लिए दो कमरे ‘महिला कॉमन रूम’ के रूप में रिफ्रेश होने के लिए समर्पित किये गए हैं ।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और अन्य न्यायमूर्ति गणों ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि महिलाओं की बढ़ती संख्या बहुत अच्छा साइन है । इस मौके पर महिलाएं भी खुश नजर आईं ।
नैनीताल के उच्च न्यायालय परिसर में आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने महिला अधिवक्ताओं को दो कमरे का महिला कॉमन रूम समर्पित किया । इस मौके पर कुछ जज मौजूद रहे । महिलाओं ने इस मौके पर खुशी जताई ।
मुख्य अतिथि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने रिबन काटकर इस कॉमन रूम का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद संजय कुमार मिश्रा ने खास बातचीत में कहा कि महिलाओं को एक कॉमन रूम की खास जरूरत थी । उन्होंने कहा कि महिलाओं का इस तरह बड़ी संख्या में वकालत जॉइन करना एकच्च संदेश है ।