स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में हल्द्वानी के समाजसेवियों की ताकत का असर हुआ की 9 वर्षीय गंभीर बीमार संध्या को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने के लिए विदा किया गया है ।
आज शाम जागेश्वर के कोटली गांव निवासी गोपाल राम की 9 वर्षीय पुत्री को प्राइवेट एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है । संध्या पिछले 26 दिनों से सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती थी, उसके दिमाग और किडनी में इन्फेक्शन हो गया है । इसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे जो प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सके । संध्या, अत्यधिक दर्द होने के कारण बहुत रोती थी, उसे बड़ी परेशानी होती थी ।
संध्या के परिवार वालों ने जब अपना दर्द समाजसेवी हेमंत गोनिया को बताया तो उन्होंने हल्द्वानी के जल संस्थान, विद्युत विभाग, ग्रामीण आर.टी.ओ.विभाग, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड, जल निगम, अमृत योजना विभाग और हल्द्वानी शहर के कई अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संगठन, बीकानेर रेस्टोरेंट ने मदद की ।
हल्द्वानी, जागेश्वर और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड के सभी वर्ग के लोगों ने संध्या की मदद की । संध्या की मदद के लिए अस्पताल पहुंचकर उसके परिजनों को मदद के लिए लगातार धनराशि दी जो कुल ₹ 76 हजार जमा हुई थी । संध्या का आयुष्मान और बी पी एल कार्ड नहीं होने के कारण कई समस्याएं आईं, उसको दिल्ली ले जाने वाली एम्ब्युलेंस में भी परेशानी आई । समाजसेवियों के अथक प्रयासों के बावजूद संध्या को
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी सरकारी सेवाओं का फायदा नहीं मिल सका था । संपर्क करने के बाद केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली के ऐम्स अस्पताल में संध्या के इलाज का इंतजाम कराया ।
हेमंत ने बताया कि संध्या के पिता गोपाल राम, माता शांति देवी, अनिल राम बीमार संध्या को लेकर आज दिल्ली के ऐम्स अस्पताल को रवाना हुए हैं ।