खबर का असर:- मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क अधिकारी को किया बर्खास्त। जांच के आदेश

कल पर्वतजन ने आपको एक खबर दिखाई थी, जिसमें मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट द्वारा एक सिफारिश पत्र जारी किया गया था। जिसमें तीन वाहनों के चालन निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

 आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खबर का संज्ञान लेने के उपरांत बड़ा एक्शन लेते हुए अपने जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बर्खास्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें प्रेषक का नाम नंदन सिंह बिष्ट लिखा गया है। 

मुख्यमंत्री धामी के जनसंपर्क अधिकारी के लेटरहेड पर जारी इस पत्र में लिखा था ‘मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस, बागेश्वर द्वारा किये गए वाहन संख्या यूके 02 सीए 0238, यूके 02 सीए 1238 और यूके 04 सीए 5907 के चालान को निरस्त करने का कष्ट करें।

 पत्र वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले में अधिकारी को बर्खास्त कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!