भूपेंद्र नेगी /गोपेश्वर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020 में एलटी सहायक अध्यापक की 1431 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई थी , जिसमें विषय सामान्य अध्ययन ( SST) मे गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के लिए 29 पद थे, जिसमें से एक पद दिव्यांगता की श्रेणी दृष्टिबाधित के लिए आरक्षित था।जबकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अन्य 28 पदों पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है और दिव्यांगता की श्रेणी दृष्टिबाधित के साथ अवहेलना करके उसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया। और अन्य चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू होने वाला है।इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ौनी को कई बार सूचित किया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और साथ ही राज्य मानवाधिकार आयोग में इसकी शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में दिव्यांगता को न्याय दिलाने के लिए भूपेंद्र नेगी के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है और साथ ही जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आवाह्नन किया है।