अपडेट : भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका ।

मौसम विभाग ने  राज्य के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश के येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान बताया है।

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त किया हुआ हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहें हैं ।

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 16 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है तथा साथ ही मैदानी जनपदों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान बताया है।

मौसम विभाग ने 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसमें नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है।

14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है।

15 सितंबर को कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है,जिनमें पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts