पुलिस कांस्टेबल महिला भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाली एक महिला गिरफ्तार कर ली गई है। साथ ही एक महिला फरार चल रही है जिसकी खोजबीन जारी है।
हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल महिला भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान लांग जंप किसी दूसरी युवती से लगवाकर फर्जीवाडा किया । वहीं जिसने महिला अभ्यर्थी की जगह लांग जंप लगाई है, उसकी तलाश की जा रही है।
अंजुम आरा नाम की अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार हुई महिला सिपाही असलम की पत्नी है जो हरिद्वार में ही तैनात है।
महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लांग जंप के दौरान अंजुम आरा ने अपनी जगह किसी दूसरी लडकी को कूदवा दिया। दो बार जंप मारने के बाद जब तीसरी बार अंजुम आरा खुद आई तो वहां जांच कर रहे लोगों ने पहचान लिया और अंजुम आरा पकडी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, अंजुम आरा की जगह जिस युवती ने छलांग लगाई थी, उसकी तलाश की जा रही है।