स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):–
उत्तराखंड में नैनीताल की पहाड़ियां चढ़ते चढ़ते एक छात्र नेपाल की 6189 मीटर ऊंची आइलैंड पीक या ‘इमजा टी एस इ’ पीक को फतह करके लौट गया है । अब अमन सावरी नाम के इस 22 वर्षीय युवक ने विश्व की सबसे ऊंची एवेरेस्ट समेत हिमालय की अन्य पीकें फतह करने की ठानी है । अमन के सफल होकर लौटने पर उनकी माँ ने उनका स्वागत केक काटकर किया ।
नैनीताल का 22 वर्षीय अमन सावरी देहरादून के यू.पी.एस.कॉलेज से लॉ कर रहा है । नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज से पढ़ा अमन अयारपाटा स्थित अपने घर मे माँ के साथ रहता है ।
अमन ने बताया कि उन्होने नैनीताल के टिफन टॉप के पहाड़ों में घूमना शुरू किया, जिसके बाद वो अलग अलग पहाड़ियों पर अपने दोस्तों के साथ चढ़ गए । अमन ने उत्तराखंड में पड़ने वाले रूपकुंड की पहाड़ियों का ट्रैक किया और फिर बेस कैम्प में बर्फीले पहाड़ छद्म की कठोर ट्रेनिंग ली।
पहाड़ी चढ़ने के अमन को ऐसा शौक पड़ा की उन्होंने नैपाल की 6189 मीटर की ऊंचाई वाली ‘आइलैंड पीक’ या ‘इमजा टी एस इ’ पीक चढ़ने के मन बना लिया । घर से अनुमति मिलने और 16 वर्षीय आकांशा चतुर्वेदी के रूप में एक साथी मिलने के बाद दोनों ने नैपाल में ट्रैक का इंतजाम कर लिया । उन्होंने दो शेरपाओं की मदद से 19 दिनों के ट्रैक में एवेरेस्ट पीक का समिट, नागार्जुन और काला पत्थर हिल होते हुए अपने गंतव्य तक गए ।
अमन ने अपने पहले उनके ट्रैक को यादगार बताते हुए कहा कि अब उनका अगला उद्देश्य इसी खुम्भू वैली के दूसरे पहाड़ चढ़ना मकसद है जिसमें एवेरेस्ट भी आता है ।