Ad
Ad

आतंक : भालू 2 महिलाओं पर किया जानलेवा हमला ।ग्रामीणों में दहशत

उत्तरकाशी : 

विकास खंड मोरी के अंतर्गत गोविंद वन्यजीव बिहार के सुपिन रेंज में भालू ने आंतक मचा रखा है, जिससे लोग दहशत में है।

विगत बुधवार सीमांत गांव लिवाडी़ की घास काटने गयी दो महिलाओं पर भालु ने हमला कर दिया। हमले में महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर हायर सेटंर देहरादून भेजा गया।

हमले में घायल महिलाएं विद्या देवी पत्नी कल्याण सिंह रावत,रेमसी देवी पत्नी ठाकुर सिंह का देहरादून में उपचार चल रहा है ।

- Advertisment -

Related Posts