इंद्रजीत असवाल
दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल
यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत डाडामंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक गेंद मेला आयोजन मैदान पर द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा मनरेगा से निर्मित बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का लोकार्पण किया गया ।
बौंठा ग्राम के निवासी स्व.छवाणराम तिवाड़ी द्वारा इस क्षेत्र में ऐतिहासिक गेंद मेला की शुरुवात की गई थी, जिनके नाम पर इस भवन और मंच का निर्माण किया गया ।
सोमवार को ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना कर स्व.छवाणराम तिवाड़ी बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर महिला समूह महिला मंगल दलों द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि वे हमेशा इसी तरह से क्षेत्र में विकास और रोज़गार परक योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु दिलो-जान से समर्पित रहेंगे,इस अवसर पर जनसमस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए गए ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज, मेला समिति अध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।