रिपोर्ट—– महेश चंद पंत
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने बताया कि आगामी तिथियों में सम्पूर्ण राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 प्रस्तावित है। निर्वाचन के दृष्टिगत अधिकाशतः अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई जानी अपरिहार्य है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में बढ़ते कोविड-19 के नये संस्करण ‘ओमिक्रोन’ जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है, पर डब्ल्यू0 एच0 ओ0 ने गम्भीर चिंता प्रकट की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नये संस्करण ‘ओमिक्रोन’ से बचाव के दृष्टिगत एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ आवश्यक है कि जनपद में स्थापित समस्त राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कोविड टीकाकरण करा लिया गया हो।
जिलाधिकारी श्री पन्त ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष/ समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आपके कार्यालय क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा डबल डोज कोविड टीकाकरण करा लिया गया है, इस आशय का प्रमाण पत्र मुख्य कोषाधिकारी ऊधम सिंह नगर को उपलब्ध कराते हुए अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का माह जनवरी 2022 का वेतन आहरित किये जाने की संस्तुति आपके द्वारा की जाएगी।