पर्यटकों को लुभा रही हिमालय की सफेद बर्फीली चोटियां।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के नैनीताल में हिमालय की सफेद बर्फीली चोटियां पर्यटकों को अपनी तरफ लुभा रही हैं । नीले आसमांन और हरे भरे जंगलों के बीच दृश्य देखने लायक बना है । पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय व्यवसाइयों का भी फायदा हो रहा है ।

नैनीताल की उच्च पहाड़ी श्रृंखलाओं में से एक, हिमालय दर्शन में भारतीय हिमालय क्षेत्र की लम्बी रेंज को देखकर पर्यटक दीवाने हो जाते हैं। मैदानों से पहाड़ों की ख़ूबसूरती देखने आए सैलानियों का इस क्षेत्र में जमावड़ा लगा रहता है । यहाँ पहुंचकर कोई सैलफी खींचता है तो कोई दूरबीन से हिमालय का नजारा देखता है। पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुँचने से स्थानीय व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ हो रहा है।

हिमालय पर्वत की त्रिशूल, नंदा देवी, पंचाचूली, नंदा घुंटी जैसी कई चोटियों को देखने के लिए पर्यटकों का ताँता लग गया। हिमालय की श्रृंखलाओं में एक तरफ नैपाल तो दूसरी तरफ गढ़वाल की पहाड़ियां हैं । पूर्व दिशा को मुख होने के कारण हिमालय दर्शन नामक इस पर्वत में धूप कम ही रहती है, जिस कारण पर्यटकों को ठण्ड से जूझना पड़ता है। पर्यटक यहाँ पहुँचकर गरमा गरम चाय और कॉफ़ी की चुस्की का आनंद उठाते है और अपनी पसंदीदा मैगी का भी आनंद उठाते है । इससे यहाँ के छोटे व्यापारियों को फायदा होता है। प्राकर्तिक सौंदर्य और वन्य क्षेत्र में बने इस हिमालय दर्शन नामक पर्यटक स्थल से हिमालय पर्वत की चोटियों के दर्शन के लिए यहाँ पहुंचे पर्यटकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। दिल्ली, मुम्बई, राजस्थान, पंजाब व आस पास से यहाँ पहुंचे पर्यटकों ने खूब फोटो खिंचवाकर इस लम्हे को यादगार बनाया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts