पौड़ी जिले के चोबटा अंग्रेजी शराब की दुकान पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह का छापा

रिपोर्ट /जय प्रकाश नोगाई 

तेजतर्रार उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा आबकारी विभाग द्वारा आज संयुक्त रूप से श्रीनगर तथा पौड़ी तहसील के अंतर्गत विदेशी मंदीरा दुकानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने दुकान में पणजीका का अवलोकन करते हुए शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि पणजीका  का रखरखाव सही रूप से रखना सुनिश्चित करें।

उप जिलाधिकारी ने मंदिरा की दुकानों के निरीक्षण के दौरान शराब की बोतलों की जांच करते हुए संबंधित निर्देशित किया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री न करें।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बेचीं जा रही शराब का पंजिका में अवलोकन करते रहे।

वहीं दूसरी ओर उप जिलाधिकारी पुलिस विभाग में परिवहन विभाग द्वारा मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। उप जिलाधिकारी ने वाहन चालकों को कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों के डीएल प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की । उन्होंने दो पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन चालकों को कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट व् अन्य सभी  नियमों का पालन करें।

इस अवसर पर सीओ प्रेमलाल टम्टा सहित परिवहन अधिकारी व आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे साथ ही आपका भी निरीक्षक राजेंद्र डिमरी भी मौके पर उपस्थित थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts