राजकीय पाॅलीटेक्निक पौड़ी में 2015 से नियुक्त शिक्षक अमरीश कुमार सैनी को तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा बनाई समिति ने सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ कर्मशाला अनुदेशक चुना है । जिन्हें 23.05.2022 को माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा आई आर डी टी देहरादून में सम्मानित किया जाएगा ।
पिछले साल भी माननीय मुख्यमंत्री जी अमरीश कुमार सैनी को सम्मानित कर चुके हैं । अमरीश कुमार सैनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय, संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता रावत एवं निदेशक हरि सिंह तथा समस्त परिवार व स्टाफ को दिया है।