ऋषिकेश में राम झूला के आसपास नदी किनारों पर लोग खुले आम शराब का सेवन कर रहे हैं। और बाकायदा फोटो खिंचवा रहे हैं।
“ऋषि ग्रेस” नाम के एक व्यक्ति ने इन लोगों की कुछ फोटोग्राफ अपनी फेसबुक वॉल पर डाली है और उसमें अंग्रेज बाकायदा टिप्पणी कर रहे हैं।
जाहिर है कि अंग्रेज लोग भी ऋषिकेश जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह शराब के सेवन से खुश नहीं हैं।
ऋषि ग्रेस लिखते हैं कि यह गोवा नहीं है बल्कि ऋषिकेश है जो कि इस धार्मिक स्थल है। भारतीय और विदेशी पर्यटकों को इस की गरिमा का सम्मान करना चाहिए !
वह लिखते हैं कि इस तरह के मामलों पर पुलिस आमतौर पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है, लेकिन शायद इस समय वह किन जगहों पर ड्यूटी पर नहीं है।
हो सकता है कि भविष्य में और ज्यादा पुलिस बल इसके लिए बढ़ाना पड़ेगा।
धार्मिक स्थलों का सम्मान न करने को वह बहुत गलत बताते हैं।