इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
अभी अभी नयार नदी में एक मन्दबुद्धि महिला की डूबने से मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार उक्त महिला कल शाम सतपुली बाजार में देखी गई थी।शव की शिनाख्त नही हो पाई है ।
महिला द्वारा आज सुबह भी आत्महत्या का प्रयास किया गया था ,तब दो युवाओ ने उसे बचा दिया गया था व पुलिस को भी सूचित किया गया था ।
उसके बाद फिर महिला द्वारा 10 बजे के लगभग नदी में डूबने की खबर आई, जिन युवाओ द्वारा सुबह उसे बचाया गया था उन्ही के द्वारा उसे फिर से नदी से निकाला गया। मौके पर 108 सेवा ने महिला को चेक किया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी।
सतपुली पुलिस द्वारा महिला के शव को अस्पताल पहुचा दिया गया है व राजस्व क्षेत्र होने के कारण पुलिस द्वारा राजस्व विभाग को सूचित किया गया है।