स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में ठण्ड का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और नैनीताल की पब्लिक प्लेस में अलाव नहीं जलने से आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । जानवर भी ठंड से बचने के लिए आग के नजदीक रह रहे हैं ।
नैनीताल में इनदिनों शाम और तड़के सवेरे तापमान गिरकर शून्य तक पहुंच रहा है ।
ठंड से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं और अब नगर पालिका से अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं ।
ठंड के दौरान नैनीताल की हसीन वादियों में घूमने आए पर्यटक भी ठंड महसूस कर रहे हैं । नगर पालिका की तरफ से हर वर्ष शहर के कुछ भीड़भाड़ वाले स्पॉट में अलाव जलाया करते थे । लेकिन इस वर्ष ये शुरुवात अभी तक नहीं हो सकी है । शहर के निचले तबके के गरीब लोगों को ठंड के मौसम में कोई सहारा नहीं मिल रहा है ।
नैनीताल के बस स्टैंड, इंडिया होटल, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, बड़ा बाजार, तल्लीताल बाजार, चाट पार्क आदि में अलाव के जलने से आम लोगों को राहत मिलती थी । ठंड के बढ़ने के बाद यहां के आम लोग आग जलाकर ठंड को भगा रहे हैं । इनकी जलाई आग से आते जाते राहगीर भी गर्मी ले रहे हैं । इतना ही नहीं जानवर भी ठंड से बचने के लिए आग के नजदीक ही रहना पसंद कर रहे हैं ।