संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा कुमाऊं मंडल के प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य मंत्री का किया जा रहा है सम्मान और भव्य स्वागत।

माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी आजकल कुमाऊं भ्रमण पर हैं ।  इस दौरान संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा हर जिले में माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया जा रहा है।

 कल पिथौरागढ़ में नर्सिंग अभ्यर्थियों द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उन्होंने माननीय मंत्री जी को नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने के लिए आभार प्रकट किया,इसके उपरांत माननीय मंत्री जी का अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रात्रि 7:00 बजे संविदा नर्सिंग कर्मियों द्वारा  माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी का  माल्यार्पण कर  भव्य स्वागत किया गया।

  माननीय मंत्री जी द्वारा जो निर्णय नर्सिंग संविदा कर्मचारियों के हित में  देखते हुए लिया गया और नर्सिंग भर्ती वर्षवार की गई  उसके लिए  अल्मोड़ा जिले के  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उनका कोटि-कोटि धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि नर्सेज की भर्ती जल्द की जाएगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि नर्सेज की भर्ती तुरंत की जानी चाहिए क्योंकि पूरे प्रदेश में नर्सेज की भारी कमी बनी हुई है ।

नर्सेज के ऊपर कार्य का भारी दबाव है 2011 के बाद सामान्य नर्सिंग की भर्ती नहीं हो पाई है।  अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि  कैबिनेट द्वारा 2683 पदों पर 24 दिसंबर 2021 को वर्ष वार का निर्णय लिया गया  किंतु अफसरों के नकारात्मक रवैया से यह भर्ती नहीं हो पा रही है।

सरकार के साथ अफसर तालमेल करने को तैयार नहीं है , जिससे कि पूरी भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। बेरोजगार तो हताश है ही किंतु प्रदेश की जनता और पहाड़ के मरीज को इसके लिए बहुत कष्ट उठाना पड़ रहा है। 

पहाड़ों से सारे मरीज इलाज के लिए देहरादून हल्द्वानी  और दिल्ली का रुख करते हैं स्टाफ की भारी कमी होने से  छोटे सेंटरों पर  डिलीवरी नहीं हो पा रही है ।

जिसके लिए  माननीय मंत्री जी से निवेदन किया गया है कि  भर्ती को तत्काल वर्षवार के माध्यम से पूर्ण किया जाए और जल्द से जल्द राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।  चार धाम यात्रा होने के कारण हमारे गढ़वाल क्षेत्र के अस्पतालों में भी स्टाफ नर्सेज की भारी कमी बनी हुई है।

 इसी संदर्भ में माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए फैसले को  अमल में लाने की कृपा करें  अब यह भर्ती 12 वर्षों बाद  माननीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कराई जा रही है जिसके लिए पूरे प्रदेश से नर्सिंग बेरोजगारों द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत और सम्मान किया जा रहा है। स्वागत करने वालों में  संगठन के प्रदेश सचिव  गोविंद सिंह रावत, गौरव कुमार, प्रियंका सिंह,  कंचन मेहरा,  मंजुला, हिना, तनुजा कन्याल आदि बहुत से नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!