अपनी मांगों को लेकर(संविदा) कनिष्ठ अभियंता संघ मुखर!

उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा एक और उपनल कर्मचारी सरकार की नीतियों से क्षुब्ध हैं तो दूसरी ओर संविदा कनिष्ठ अभियंता संघ अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। इसी क्रम में (संविदा )कनिष्ठ अभियंता संघ भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। संघ की मांग को यूकेडी समेत कांग्रेस ने भी समर्थन दिया।

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने धरनास्थल पहुंचकर हरीश रावत की ओर से उनके संघर्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहे पार्टी के घोषणा पत्र में उनकी मांगों को शामिल करेगी। ज्ञापन देने वालों में कनिष्ठ अभियंता संघ के अध्यक्ष सूरज डोभाल, महामंत्री नरेंद्र सिंह, संदीप तिवारी आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts