सतपुली व्यापार मंडल व नगर पंचायत ने जनरल विपिन रावत को दी भावभीनी श्रदांजलि

इंद्रजीत असवाल 

सतपुली पौड़ी गढ़वाल 

 

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में  समस्त व्यापारियों व नगर निवासियो ने जनरल विपिन रावत  व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित हैलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी व शोकसभा का आयोजन किया गया ।

 

इस दौरान जनरल विपिन रावत की प्रतिमा पर सभी व्यापारियों व  नगर निवासियो द्वारा श्रद्धां सुमन अर्पित किए गए व सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिंट का मौन धारण किया गया।

 

इस मौके पर नगर निवासी मनीष खुगशाल स्वतंत्र ने कहा कि आज जनरल विपिन रावत के जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। जनरल विपिन रावत के कंधों पर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी जिसे वे बखूबी निभा रहे थे ।आज असमय उनके जाने से देश वासियो को गहरा धक्का लगा है जनरल विपिन रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली सैन के निवासी थे आज उनके जाने से उनके पैतृक गांव सहित पूरे जिले के लोग स्तब्ध है व पूरे में शोक की लहर छा गई है ।

 

इस दौरान नगर अध्यक्ष अंजना वर्मा , व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप धन्ना ,उपेंद्र सिंह नेगी  ,झबरा भाई , डबल मिया ,इंदु जुयाल,ममता ध्यानी, प्रेम सिंह रावत, सत्तू भाई सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts