श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर देहरादून के प्रांगण में “प्लास्टिक मुक्त अभियान ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डा० राजेश अरोड़ा जी सम्मानित मुख्य अतिथि महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी आई०ए०एस० कमिश्नर (नगर निगम) महोदय श्री अनुज गोयल जी ब्रांड अंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान श्री अनूप नौटियाल जी व श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन के अधिकारी श्री विजय नौटियाल एवं श्री विनय थपलियाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारभ छात्रों द्वारा स्वागत गीत के द्वारा किया गया। इसके उपरांत महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं आई०ए०एस० कमिश्नर (नगर निगम) महोदय श्री अनुज गोयल जी के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किए गए एवं बच्चों को प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डा० राजेश अरोड़ा जी के द्वारा भी छात्रों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया गया । मंच का संचालन श्रीमती मीनाक्षी अंथवाल जी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रियजा श्रीमती मधुबाला श्रीमती स्वाति श्रीमती लता जोशी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई ।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक श्री कपिल गोगिया (विद्यालय कॉडिनेटर) द्वारा किया गया ।