बाजार में सीवर टैंक से तेल रिसाव होने से व्यापारी और आमजन परेशान।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के नैनीताल की बाजार में सीवर टैंक से तेल रिसाव होने से आमजन और व्यापारी परेशान । सड़क में बहते तेल में फिसलकर कई राहगीर चोटिल हुए हैं ।

       नैनीताल में मल्लीताल की बीच की बाजार में आज सवेरे तेल नुमा पदार्थ बहने लगा। ज़हेतर के आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना जल संस्थान को दी । सीवर से लगातार निकल रहा तेल बाजार की सड़क में फैल गया ।

आरोप है कि सड़क में पैदल चल रहे कुछ लोग, इसमें फिसलकर घायल भी हो गए । जल संस्थान के कर्मचारियों ने जब सीवर के ढक्कन को खोला तो उसमें से पकी हुई सब्जी, टमाटर, नींबू, मिर्च, मूली आदि निकलने लगे । सीवर का ढक्कन खुलते ही तीखी गंध आने लगी जिससे आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया ।

सीवर टैंक के समीप के दुकानदारों का कहना है कि ये तीसरी बार ओवर फ्लो हो रहा है जबकि इस बार ओवर फ्लो होकर तेल के रूप में बह निकल रहा है । उनका कहना है कि इससे उनकी दुकानदारी को भारी नुकसान हो गया है क्योंकि ग्राहक दुकान के अंदर नहीं आ रहे हैं । जल संस्थान के कर्मचारी गंदगी का सोर्स ढूंढने में जुटे हैं ।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts