उत्तराखंड में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के वर्तमान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को पद से हटाते हुए डीआईजी पीएसी,उपनिदेशक सतर्कता बरिंदर जीत सिंह को ऊधम सिंह नगर एसएसपी के पद पर भेजा है।
माना जा रहा कि रुद्रपुर में चुनाव से पूर्व हुई गौवंश पशुओं की हत्या के मामले में लापहरवाही पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क मोड पर है। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए डीआईजी बरिंदरजीत सिंह को फिर एक बार ऊधम सिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है।
बता दें डीआईजी बरिंदरजीत सिंह पूर्व में भी ऊधम सिंह नगर के एसएसपी रह चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की सख्ती के चलते यह कदम उठाया गया है। वहीं अब जिले की कमान आईपीएस बरिंदरजीत सिंह के हाथों में रहेगी।