स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड की नैनीझील किनारे दवा की दुकान चलाई बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म में। फ़िल्म’ द लेडी किलर’ की शूटिंग अगले 39 दिनों तक नैनीताल व आसपास चलने की उम्मीद है ।
नैनीताल में फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग आज गुरुवार सवेरे 8 बजे से शुरू हो गई है। पहले दिन अर्जुन कपूर, प्रियंका बोस और भूमि पेडनेकर के बीच अलग अलग दृश्य फिल्माए गए।
बॉलीवुड की बड़े बजट की इस फ़िल्म की शूटिंग की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई । सवेरे से ही दर्शकों की भीड़ लगते चली गई ।
क्रू टीम की तरफ से आए बाउंसरों ने बहुत मुश्किलों से हालातों को संभाला । निर्देशक अजय बहल की इस निर्माणाधीन फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए मुम्बई से अभिनेता अर्जुन कपूर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और प्रियंका बोस नैनीताल पहुंचे हैं।
पहले दिन आज जूम लैंड के पास के दृश्य शूट किए गए । इसमें कैमिस्ट की दुकान बनाई गई है, जिसका फ़िल्म में स्वामित्व अर्जुन कपूर का है। इस दुकान का सैटअप नैनीझील के किनारे बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार अर्जुन कपूर शूटिंग के दौरान फुर्सत के पल निकालकर नैनीझील को निहारते रहे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने नैनीताल झील की तस्वीर को शेयर किया है।
लाइन प्रोड्यूसर अतुल पैन्यूली ने बताया कि अर्जुन कपूर काफी समय से नैनीताल में शूटिंग करने के लिए उत्साहित थे। वह पहले भी अपनी फिल्म ‘औरंगजेब’ की शूटिंग के लिए नैनीताल आ चुके हैं। अब उन्हें दोबारा नैनीताल आने का मौका मिला है।
लोकल फ़िल्म असोसिएट चारु तिवारी ने बताया कि बॉलीवुड में नैनीताल की मांग पहले से ही रही है । यहां कई बड़े बड़े कलाकार अपना बेहतरीन अदाकारी करके चले गए हैं । अर्जुन कपूर को भारी सुरक्षा के बीच सेट पर लाया और ले जाया गया ।