15 सालों से नही बना तहसील भवन। बना नशेड़ी जुआरी व जंगली जानवरों का अड्डा।

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल 

चौबट्टाखाल : 

यूँ तो पहाड़ो में कई सरकारी भवन बनके खंडर बनने की कगार पर है और कई महत्वपूर्ण भवन सालों से निर्माणाधीन है ।

आज हम आपको जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील चौबट्टाखाल में  निर्माणधीन तहसील भवन दिख रहे हैं जो विगत 15 वर्षों में भी पूरा नहीं बन पाया है।  ओर तहसील प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है ।

ग्रामीणो का कहना है कि जल्द तहसील को तहसील भवन में शिफ्ट किया जाये , क्योकि आये दिन तहसील में भीड़ जमा रहती है या फिर धरना प्रदर्शन किया जाता है।  जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा होता है ।

ग्रामीण महिला का कहना है कि जो तहसील भवन निर्माणाधीन है।  वहा पर नशेड़ी जुआरी व जंगली जानवरों का अड्डा बन चुका है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts