रिपोर्ट–ललित बिष्ट/द्वाराहाट.
द्वाराहाट ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला की अध्यक्षता में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई।
त्रिस्तरीय पंचायत गठन के करीब ढाई साल बाद क्षेत्र पंचायत द्वाराहाट की बैठक गुरूवार को खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट रहे।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डेय ,डीडीओ अल्मोड़ा ,बीडीओ द्वाराहाट सन्तोष जेठी सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साथ विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्यतः उद्यान, कृषि, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विद्युत, शिक्षा,चिकित्सा, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग मौजूद रहे। जिन्होंने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी ।
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में आ रही समस्याओं को भी विस्तार पूर्वक सदन में प्रस्तुत किया गया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान करने को निर्देशित किया गया।