स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विकासखंड में सतलुज जल विद्युत परियोजना के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को सतलुज जल परियोजना के द्वारा कुलसारी नगर क्षेत्र सहित काली मंदिर एवं पिंडर नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया यह कार्यक्रम 31 मई तक चलेगा ।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को एसजेवीएन फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कुलसारी सहित आसपास के तमाम क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।
वही इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 31 मई तक चलाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सतलुज जल विद्युत निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। नदी नाले सहित तमाम क्षेत्रों में जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. तत्काल वहां से कूड़ा को हटाया जा रहा है. प्रकृति को स्वच्छ रखने में हर व्यक्ति की एक जिम्मेदारी होती है. और प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति को साफ स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए प्रकृति जब साफ स्वच्छ रहेगी तभी इंसान का मन स्वच्छ रहेगा।
इस अवसर पर अमित शर्मा , जयप्रकाश पांडे , संदीप रावत , नारायण भंडारी , हरीश राम , रमेश , रतन राम , बलवंत चिनवान , लक्ष्मी देवी , चंदन जोशी आदि मौजूद रहे ।