ग्रामीणों ने ली वनों की सुरक्षा की जानकारी।

द्वाराहाट अल्मोड़ा

विशाल सक्सेना

द्वाराहाट के ग्राम सभा मल्ली मिरई के पंचायत भवन में भूमि संरक्षण रानीखेत द्वारा वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें, वनों को आग से बचाने की जानकारी दी गई ।

क्योंकि गर्मी के मौसम में पहाड़ वनाग्नि से धधक जाते है।

लेकिन बिना ग्रामीणों के सहयोग के विभाग  इसमें कुछ नही कर सकता।

गोष्ठी की अध्यक्षता सरपंच मल्ली  मिरई तारा बजेठा द्वारा की गई। जिसमें डीएफओ वन विभाग श्री महातिम यादव जी डीएफओ भूमि संरक्षण रानीखेत श्री उमेश चंद्र तिवारी जी एसडीओ रानीखेत श्री गणेश चंद्र त्रिपाठी जी रेंजर श्री ललित कार्की जी राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत नेगी जी व  समस्त वन विभाग कर्मचारी, सरपंच व सम्मानित जनता ने प्रतिभाग किया !!!!

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!