वायरल वीडियो : एक महिला ने दूसरी महिला को बुरी तरह पीटा । मुँह से आया खून ।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं ,जिसमे एक महिला दूसरी महिला को बुरी तरह पीट रही हैं ।इस तरह से महिला को उसने पीटा हैं कि महिला के सिर और मुँह से खून आने लगा ।

उत्तराखंड में इस तरह की आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं । लोगो में शासन और पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा बेखौफ ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट पीड़ित परिवार के सदस्य ने ही डाली हैं,वो लिखते हैं कि नारायणबगड़ बेडुला गांव में मोहन सिंह कंडारी की पत्नी ने दानसिह कंडारी की पत्नी को गोशाला में अकेली देख कर जान से मारने की कोशिश की ।भगवान की दया से वह जीवित है और इस समय दानसिह कंडारी की पत्नी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

देखे वीडियो :

https://youtu.be/q8iyKE4zLx8

 

उन्होंने आरोप लगाया हैं कि ,मोहन सिंह कंडारी के परिवार की यह पुरानी आदत है कि गाँव में किस प्रकार अशांति फैलायी जाये तथा लोगों को नुकसान कैसे पहुचाया जाये ।

साथ ही सुरेन्द्र सिंह कंडारी ने  पीड़िता को न्याय दिलाये जाने की मांग भी की हैं । साथ ही अभियुक्त को कनून द्वारा सख्त से सख्त सजा दिलाने में परिवार की सहायता करे ऐसी अपील भी उन्होंने की हैं ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts