नैनीताल पहुंची यूक्रेन में फंसी प्रेरणा। आपबीती सुनकर सिहर उठेंगे आप

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

यूक्रेन में रूसी बमबारी से बचकर नैनीताल पहुंची प्रेरणा की आपबीती सुनकर सिहर उठेंगे आप । यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए असमंजस की स्थिति है और वहां अब राशन की भी कमी होने लगी है । हिंदुस्तान पहुंचकर सुरक्षित बताया ।

       यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिविस्क शहर में इवानो फ्रेंकिविस्क नैशनल मैडिकल यूनिवर्सिटी से एम.बी.बी.एस.तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही प्रेरणा आज नैनीताल पहुंची ।

मल्लीताल बाजार में खादी भंडार नामक कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रेम बिष्ट की बेटी प्रेरणा मुश्किल हालातों का सामना करने के बाद बमुश्किल भारतीय दूतावास की मदद से हिंदुस्तान के प्लेन में सफर कर दिल्ली पहुंच सकी । प्रेरणा को लेकर उनके पिता नैनीताल पहुंचे । 

मीडिया से बात करते हुए प्रेरणा ने बताया कि यूक्रेन में हालात चिंताजनक हैं । वहां पढ़ने गए छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति है । बच्चों के खाने के लिए राशन भी खत्म होता जा रहा है । यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में बच्चे बमबारी से बचने के लिए बंकरों में छिपे हुए हैं और उनके लिए बचकर निकलना बहुत मुश्किल है। प्रेरणा की मदद के लिए यूक्रेन और रोमानिया की सरकारों ने दिल खोल कर मदद की । इसके अलावा हिंदुस्तान की सरकार ने सारी व्यवस्था अच्छे से की हुई थी । अब प्रेरणा समेत पढ़ने गए दूसरे छात्र छात्राओं में आशंका है कि उनका भविष्य क्या होगा ? उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दो हफ्ते की छुट्टियों के बाद उनकी ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू होगी । उन्होंने हालातों के सामान्य होने की प्रार्थना की और कहा कि हिंदुस्तान पहुंचने के बाद ही उन्होंने सुरक्षित महसूस किया ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts