Uttarakhand News: आईटीएम सनस्टोन में खेल दिवस का भव्य आयोजन, छात्रों ने बांधा समा..

देहरादून। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) सनस्टोन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस खेल दिवस में छात्रों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का शानदार उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम में रहे विशेष अतिथि

खेल दिवस के अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इनमें दून डिफेंस अकादमी के संस्थापक संदीप गुप्ता, राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी गुरिंदरजीत सिंह, आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, रजिस्ट्रार रुचि थपलियाल, प्राचार्य डॉ. अंजु गैरोला थपलियाल, नैक सलाहकार डॉ. जे.पी. पचौरी, संस्थान के सलाहकार डॉ. आर.एम. भट्ट, कैंपस हेड डॉ. अमन चड्ढा और एडमिशन एवं फाइनेंस हेड रवि रोशन प्रमुख रहे।

छात्रों की शानदार प्रस्तुतियां

इस अवसर पर दून डिफेंस अकादमी के करीब 40 छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, आईटीएम के छात्रों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से टीमवर्क और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।

मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का आह्वान

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन खेल भावना, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है, जिससे हर छात्र को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts