देहरादून में दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार आज पकड़ने में कामयाब हो गई। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
करीब 02 माह पूर्व सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था।
आज मसूरी रेंज के अन्तर्गत रिखोली बीट के काल्डियाना, भीतर्ली क्षेत्र में गुलदार को मसूरी वन प्रभाग द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है।
विगत दो माह से मसूरी वन प्रभाग की टीम द्वारा लगातार गस्त की जा रही थी,जिसके अन्तर्गत टीम द्वारा 40 ट्रैप कैमरा 4 लाइव कैमरा एवम् 12 पिंजरे लगाए गए थे।
मसूरी वन प्रभाग के डी०एफ०ओ० वैभव कुमार सिंह द्वारा बताया गया की उक्त रेस्क्यू किए गए गुलदार को मालसी कंट्रोल रूम में पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में परीक्षण किया जा रहा है ।
उक्त गुलदार 5 से 6 वर्ष का है जिसके बांई ओर के केनाईन दांत छतिग्रस्त है। उक्त टीम में डी० एफ०ओ० मसूरी वैभव कुमार सिंह, एस०डी०ओ० देहरादून डा उदय नंद गौड़, दिनेश नौड़ियाल ,वन क्षेत्र अधिकारी शिव प्रशाद गैरोला,वन क्षेत्र अधिकारी राकेश नेगी एवम अन्य टीम शामिल थी।