अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के नयार नदी में इन दिनों खनन कारोबारी खनन का बड़ा खेल खेल रहे हैं जिसके कारण सरकार को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है मगर जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद से जागने को तैयार नहीं हो रहे।
बतादे कि नयार नदी में इस समय प्रशासन ने चार जगह चुगान की परमिशन दे रखी है। जिसमे चुगान के नाम पर हाईकोर्ट के नियमों की खुलेआम धज्जियां
उड़ाई जा रही है। खनन कारोबारी दिन रात नदियों में मशीनों से जमकर खनन कर रहे हैं जिसके कारण सरकार को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है मगर जिम्मेदार प्रशासन इन खनन कारोबारियों की गोद में बैठा हुआ है ।
मामला सतपुली से ब्यास घाट तक नयार नदी में खनन पट्टो का है। जहां पर खनन कारोबारी मशीनों से जमकर खनन कर रहे हैं मगर जिम्मेदार प्रशासन इन पर कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है।
वही जब हमने पट्टी पटवारी से नदियों में मशीनों से खनन करने की बात कही तो पट्टी पटवारी ने मशीन चलने से साफ इंकार कर दिया और कहने लगे की नदियों में मशीन नहीं जा सकती।
हद तो तब हो गई जब व्यास घाट मैं बागी गांव में खनन कारोबारी दूसरी सीमा में जमकर मशीनों से खनन कर रहा है मगर प्रशासन इस खनन कारोबारी पर कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन खनन माफियाओं को कैसे कार्रवाई करता है या जेब गर्म करने तक सीमित रह जाता है।