स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत। सुनार का काम करने वाले तीनों दोस्त शाम को ही बरेली से आए थे।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कृष्णापुर कूड़ा खड्ड के समीप एक युवक गहरी खाई में गिर गया, जिसे पुलिस और दमकल विभाग ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
बताया कि बरेली निवासी सुशील वर्मा अपने मित्र सुनील वर्मा और अनिल वर्मा के साथ शाम लगभग 5 बजे नैनीताल पहुंचे थे। देर शाम को लौटते वक्त सुशील वर्मा कृष्णापुर के समीप कूड़ा खड्ड पर बाथरूम करने के लिए रुके जहां वो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए।
सुशील के दोस्तों ने तल्लीताल पुलिस को इसकी जानकारी दी। तल्लीताल पुलिस और फायर विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और सुशील वर्मा का रैस्क्यू शुरू किया गया।
पुलिस ने घायल को 108 स्वास्थ्य सेवा से स्थानीय बी.डी.पांडेय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक बिष्ट ने बताया कि जब 40 वर्षीय सुशील को अस्पताल लाया गया तो वो ठण्डा पड़ा था। इसके अलावा उसकी ई.सी.जी.रिपोर्ट भी फ्लैट आया।
डॉक्टर ने बताया कि घायल मृतावस्था में लाया गया था। पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त बरेली में सुनार का काम करते हैं और नैनीताल घूमने आए थे। सुशील के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।