आखिरकार उत्तराखंड शासन ने समाज कल्याण के सहायक निदेशक कांति राम जोशी को निलंबित कर ही दिया l कांति राम जोशी पिछले 10 तारीख से टिहरी जेल में बंद हैl
गबन के एक मामले में लंबे समय से कांति राम जोशी के खिलाफ मुकदमा चल रहा था l मुकदमे की तारीख में कांति राम जोशी कोर्ट में हाजिर हुआ तो जज ने कोर्ट से ही उसे जेल भेज दियाl
आज फिर जेल में बंद सहायक निदेशक कांति राम जोशी की जमानत याचिका पर जिला जज के यहां पर सुनवाई थी। लेकिन सरकारी एडवोकेट से जब कांति राम जोशी का आपराधिक इतिहास मंगाया गया तो जज ने कांतीराम जोशी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब 22 फरवरी को सुनवाई की अगली डेट तय हुई है।
कांति राम जोशी के खिलाफ टिहरी में छात्रवृत्ति घोटाले से लेकर देहरादून में फर्नीचर घोटाले और चमोली के जोशीमठ में आवासीय विद्यालय में हुई खरीद-फरोख्त मे अनियमितता तक के कई मुकदमें पहले से ही दर्ज हैl लेकिन अपनी पहुंच के बल पर यह अधिकारी लंबे समय से बचता चला आ रहा था, लेकिन टिहरी में गबन के मामले में यह बच नहीं सकाl
कांति राम जोशी के खिलाफ विजिलेंस की एक जांच आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबित हैl
आज शासन ने समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास के हस्ताक्षर के बाद निलंबन आदेश जारी कर दिए, समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगाl
वही प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल. फैन्नई ने बताया कि कांति राम जोशी के अन्य मामलों को भी दिखाया जा रहा है और अन्य मामलों में भी जल्दी ही कार्यवाही की जाएगीl