इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
वैसे तो ग्राम प्रधानों पर आरोप लगना कोई नई बात नहीं आये दिन सोशल मीडिया पर लोग ग्राम प्रधानों पर गबन आदि के आरोप लगाते रहते हैं ।
जो खबर हम आपको दिखा रहे हैं वो एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम सभा चमासू धार की है, जिसमे गरीब ग्रामीण ने कहा कि ग्राम प्रधान ने जनवरी में कार्य करवाया और अब तक पैसा नहीं दिया । जब वो ग्राम प्रधान से पूछता है तो प्रधान पति कहते हैं कि हाजरी बनाकर ब्लॉक भेज दी गई है अभी ऑडिट चल रहे हैं जिसके कारण पैसा नहीं आ रहा है ।
ध्याडी पर आश्रित गरीब ग्रामीण आखिर जाए तो जाए कहा जब हमारे द्वारा अन्य ग्रामीणों से भी फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि दो बार कार्य कर लिया पर पैसा नहीं आया अब तक खाते में आखिर हम बोलें तो किसे बोले , उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि तुरंत उनकी ध्याडी का पैसा दिया जाए ।
मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है विकासखंड अधिकारी एकेश्वर को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
नीरज पांथरी ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर
ऑडिट आदि होने की वजह से पैसा नहीं आया है हमारे द्वारा कार्यवाही की गई है उम्मीद है जल्दी पैसा आ जायेगा।
बिनीता देवी ग्राम प्रधान चमासू धार उखलेत