राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय नैक इंस्पेक्शन आज दिनांक 19/10/2023 को प्रारंभ हुआ।
नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद)की तीन सदस्यीय टीम में चेयरपर्सन डॉ राजेंद्र सोनकावाड़े, मेम्बर कोआर्डिनेटर डॉ रंगप्पा के बी एवं सदस्य डॉ संजुक्ता मोहापात्रा का महाविद्यालय पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत निरीक्षण कार्य प्रारंभ हुआ।
प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य ने कॉलेज की उपलब्धियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विभागीय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की गई।नैक टीम द्वारा पहले दिन टीम ने प्रयोगशालाओं, विभागों,पुस्तकालय, वाचनालय आदि का सघनता से निरीक्षण किया।
पीटीए व एल्युमिनाई एसोसिएशन के साथ ही विद्यार्थियों से भी इंटरेक्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड का पारंपरिक नृत्य झुमैलो एवं नंदा राजजात यात्रा की।मनमोहक प्रस्तुति दी गई। निरीक्षण के दौरान आई.क्यू.ए.सी. की संयोजक सुश्री वंदना सहित समस्त महाविद्यालय उपस्थित रहा।