देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शहर में तीन निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और दो उप-निरीक्षकों (एसआई) के तबादले किए हैं।
आदेश के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया को पुलिस कार्यालय स्थित चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को ऋषिकेश कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर, चुनाव सेल प्रभारी हरिओम राज चौहान को पटेलनगर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, दो उप-निरीक्षकों (एसआई) के भी तबादले हुए हैं। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को सेलाकुई थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सेलाकुई थानाध्यक्ष शेंकी कुमार को राजपुर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने नवीन पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना उपलब्ध कराएं।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.