प्रवासी पीड़ा (पार्ट 6) : तीन सौ लोग, एक हाॅल ,दो बाथरूम। परेशान प्रवासियों को कोतवाल ने भी फटकारा। एसएसपी ने संभाली बात

सुशील खत्री, पिथौरागढ़।
जिला मुख्यालय में देर रात पहुंचे प्रवासियों का आक्रोश महाविद्यालय में कोतवाल ओपी शर्मा के पहुंचने पर सड़क पर छलक पड़ा। इस दौरान प्रवासियों ने व्यवस्थाओं को लेकर तीखा विरोध जताया। जिस पर शर्मा ने वहां हंगामा देख लोगों को शांत कराने के लिए तीखे तेवर अपनाए।उन्होंने प्रवासियों को लताड़ लगाकर शांत कराने की कोशिश, जिसका वहां मौजूद कई लोगों ने विरोध किया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/nO2SS18FG5s

 

सोमवार को महाविद्यालय को अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे कई वाहनों का इंतजार कर रहे महिलाएं, बच्चे, युवा कोतवाल शर्मा के वहां पहुंचते ही व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाने लगे। कोतवाल ने भी लोगों को पुलिसिया अंदाज में फटकार लगाना शुरू किया। जिससे उनका विरोध तेज हो गया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/SjOVLTvz5RE

 

इस दौरान एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने भी कोतवाल को संयम की नसीहत देते हुए वीडियो बनानी शुरू की तो वे बिफर पड़े। महाविद्यालय में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।बाद में तहसीलदार हिमांशु जोशी ने मौके पर पहुंचकर भूखे प्यासे प्रवासियों को फल और अन्य खाद्य सामग्री बांटी। हालांकि इस प्रकरण की जिलाधिकारी भी जांच कर रहे हैं और एसएसपी ने भी आगे आकर इस मामले को संभालने की कोशिश करते हुए जनता से सहयोग मांगा है तथा कहा है कि डांट लगाने वाला वायरल वीडियो अपूर्ण है पुलिस प्रवासियों और जनता के साथ है।
————-

वायरल हो रहा वीडियो अपूर्ण है। महाविद्यालय में ठहराए प्रवासियों को फटकार नहीं लगाई । वे भारी संख्या में एक साथ घर जाने की जिद कर रहे थे जिस पर उन्हें रोका गया। बिना जांच के किसी को घर जाने की इजाजत नहीं हैं।
        — प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी, पिथौरागढ़

Read Next Article Scroll Down

Related Posts