रिपोर्ट/नीरज धीमान
आज सुबह से ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में मिठाइयों की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
इस दौरान दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह द्वारा टीम के साथ मंगलौर क्षेत्र में बालाजी, अन्नपूर्ण स्वीट्स व अन्य कई मिठाइयो की दुकानों को खंगाला गया।
इसके बाद टीम ने लंढौरा क्षेत्र में चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान पर छापेमारी की, जिसमें टीम ने केमिकल से बनाये गए सफेद रसगुल्ले के टब बरामद किए। इसके साथ ही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक, मावा, पनीर, रसगुल्ले आदि कई मिठाइयों के सेंपल भरे तथा 5 टब रसगुल्ले के गड्ढे में दबवा दिए।
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ आज मंगलौर, लंढौरा व अन्य क्षेत्रों में मिठाइयो की दुकानो का निरीक्षण किया गया, साथ ही अनियमित्ता पाए जाने पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रुड़की, भगवानपुर, रानीपुर व हरिद्वार क्षेत्र की प्रतिष्ठित दुकानों पर कार्रवाई न करना उनकी भेदभाव कार्यशैली को प्रदर्शित करता है, जो अन्य दुकानदारों के प्रति विभाग की एक तरफा कार्येशेली को इंगित करता है।