राक्षस बना पति, न दहला कलेजा, पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार
कपकोट ब्लॉक के गैरखेत गाँव में एक पति-पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई और इस जद्दोजहद में पति खुद भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि देर रात 1.30 बजे कपकोट तहसील के ग्राम गैरखेत में किराए पर रह रहे मजदूर शगुने कामी पुत्र अमरे कामी निवासी पुवमुरू जिला मोहू नेपाल उम्र 35 वर्ष हाल निवासी गोविन्द राम पुत्र श्री पदम राम निवासी गैरखेत थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के द्वारा अपनी पत्नि शारदा कामी उम्र 32 वर्ष की सिर पर धारदार हथियार से चोट मार दी। जिस कारण शारदा कामी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
शगुने कामी द्वारा अपने गले में भी स्वयं वार किया गया है जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजा गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts