Ad
Ad

मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन l शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की दी चेतावनी

हल्द्वानी-

नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की, इसके साथ ही मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को कार्यालय में बंद किया l

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिया जाएl

कर्मचारी नेता राहत मसीह ने कहा कि कई निकाय अपने सफाई कर्मचारियों को 500 प्रतिदिन वेतनमान दे चुके हैं,लेकिन कुमाऊं का सबसे बड़ा हल्द्वानी नगर निगम आज भी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा हैl

कई बार की वार्ताएं हो चुकी है वार्ताओं में उन्हें महज आश्वासन दिया जा रहा है, लिहाजा सफाई कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन लड़ाई का मन बना लिया हैl

जहां आज उन्होंने नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी की है तो वही कल से उन्होंने पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी नगर निगम प्रशासन को दी है। 

वहीं दूसरी तरफ मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला का कहना है कि निगम के आय की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है l

इस कारण फिलहाल वह कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दे सकते भविष्य में जैसे ही निगम की आर्थिक स्थिति ठीक होगी तो वह कर्मचारियों को मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप वेतन देंगे,फिलहाल कर्मचारियों से लगातार वार्ता की जा रही हैl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!