Ad
Ad

गजब दबंगई: हेड कांस्टेबल ने मामूली टक्कर पर पिकअप चालक को जड़ा थप्पड़। वीडियो वायरल..

देहरादून। राजधानी में एक पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां सड़क पर हुई मामूली टक्कर के बाद कथित हेड कांस्टेबल ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोहड़ी गांव निवासी आकाश कुमार ने थाना राजपुर क्षेत्र की जाखन चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि घटना 30 अप्रैल की है, जब वह पिकअप वाहन से करन थापा की साइट पर सीमेंट और बजरी लेकर पहुंचे थे। सामग्री अनलोड करने के बाद जब वह पिकअप का डाला बंद करने पीछे गए, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन को क्रॉस करते हुए टक्कर मार दी।

आकाश के मुताबिक, कार से एक व्यक्ति उतरा, जिसने खुद को पुलिस में हेड कांस्टेबल अर्जुन बताया और बिना कुछ कहे उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि जब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो वह उन पर भी टूट पड़ा। इसी दौरान कार में सवार एक महिला भी बाहर निकली और उसने चप्पल निकालकर हाथापाई शुरू कर दी।

घटना से आहत आकाश कुमार ने संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करता है और क्या आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कदम उठाए जाते हैं।

- Advertisment -

Related Posts